Jammu-Kashmir: रामबन जिले में जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे पर एसयूवी के फिसलकर खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एक टवेरा श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी और देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 300 फुट गहरी खाई में गिर गई।
अधिकारियों ने कहा कि हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी और राज्य डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के जवान मौके पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, उन्होंने बताया कि मृतकों में कार का ड्राइवर भी शामिल है, इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।