Jammu-Kashmir: वर्ल्ड वेटलैंड डे पर घराना में भव्य समारोह, बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राएं

Jammu-Kashmir: डायरेक्टोरेट ऑफ जम्मू और वाइल्डलाइफ डिपार्टमेंट ने वर्ल्ड वेटलैंड डे के मौके घराना वेटलैंड में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ यूनीवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम को ‘द बडिंग फेस्ट’ नाम दिया गया, इसका मकसद धरती को बचाने में वेटलैंड के अहम रोल के बारे में दुनिया भर के लोगों को जागरूक बनाना था।

इस मौके पर फोटोग्राफी और पेंटिंग कंपटीशन के साथ बर्ड वाचिंग टूर का आयोजन भी किया गया। साथ ही अलग-अलग संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं ने वेटलैंड कंजर्वेशन पर स्किट भी पेश की। कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे छात्र-छात्राएं पूरे जोश में दिखाई दिए। उनके मुताबिक ईकोसिस्टम की अहमियत को बरकरार रखने में घराना वेटलैंड अहम रोल निभाता है। घराना वेटलैंड में देशी मछलियां और 150 किस्मों के पक्षी देखे जा सकते हैं, यहां आने वाले लोग 50 किस्म के पक्षियों को एक साथ देख सकते हैं। यहां बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं।

घराना वेटलैंड आने वाले लोगों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाता है। यहां एक इंटरप्रिटेशन हॉल और विजिटर पार्क बनाने के साथ-साथ विजिटरों को टेलीस्कोप और शूटिंग स्कोप मुहैया कराने की भी योजना है ताकि इस वेटलैंड में उनका अनुभव खास रहे। जम्मू कश्मीर टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि “डायरेक्टरोट ऑफ जम्मू ने आज जो है वाइल्डलाइफ से मिलकर यहां घराना वेटलैंड में जो है एक ईवेंट ऑर्गनाइज किया है, दैट इज कॉल्ड बडिंग फेस्ट। इस बडिंग फेस्ट में हमने जो डिफरेंट बच्चे-बच्चियां हैं, चाहे वो यूनीवर्सिटी के हैं, चाहे वो अदर कॉलेजेस के हैं, उनको रोपिंग करके यहां लाया है, ताकि जितने भी बच्चे-बच्चियां हैं, वो यहां आएं और ये देखें।”

उनका कहना है कि “जितने भी यंगस्टर बच्चे-बच्चियां हैं, उनके लिए हमने यहां पर कंपटीशन रखा है, जिसमें रंगोली कंपटीशन है, जिसमें पेंटिंग कंपटीशन हैं, तो इन कंपटीशन में फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड प्राइज, वो भी रखा है, हमारा जो मेन इंटेंशन है, डिपार्टमेंट का जो मेन इंटेंशन है, वो यही है कि जो ये हमारा ससटेनेबल एटमॉस्फेयर है, इसको बचाने के लिए आने वाली जो जेनरेशन है, वो इसको दिमाग में रखे कि ये बर्ड्स जो हैं, यहां माइग्रेट करके आते हैं, यहां रहें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *