Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में केरन सेक्टर पर एलओसी के पास दो दूरदराज के गांवों में आज आजादी के 75 साल में पहली बार बिजली पहुंचाई गई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि यह एतिहासिक क्षण है। कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में कुंडियां और पतरू गांवों के लोगों ने आजादी के 75 साल बाद यहां पहली बार बिजली का अनुभव किया है।
उन्होंने कहा कि समृद्ध सीमा योजना के तहत स्थापित दो 250-केवी सब स्टेशनों का उद्घाटन कश्मीर के मंडलायुक्त वीके भिदुरी ने किया। प्रवक्ता ने कहा कि बिजली आने पर गांव के लोगों ने उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। जिसने एक समय में अलग-थलग रहे समुदायों में ग्रिड कनेक्टिविटी पहुंचाई।
उन्होंने कहा कि जैसे ही लोगों के घरों में बिजली पहुंची, वो खुशी से झूम उठे। पूरा माहौल उल्लास भर गया। इन गांवों में बिजली का आना दशकों के लंबे इंतजार के अंत का प्रतीक है। उन्होंने दावा किया कि कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) ने इलेक्ट्रिक डिवीजन, कुपवाड़ा की ओर से विद्युतीकरण परियोजना को रिकॉर्ड दो महीने में पूरा किया गया।
कुपवाड़ा डीएम आयुषी सूडान ने कहा कि “इसका श्रेय कोई एक आदमी नहीं ले सकता। बीडीसी चेयरपर्सन ने बहुत सारे नाम बोले, बहुत सारे कर्मचारी थे इसमें, जिन्होेंने बहुत सक्रिय रूप से हिस्सा लिया, बहुत सहयोग दिया, ठेकेदारों ने बहुत जी जान लगा कर काम किया है।”
इसके साथ ही कहा कि “यह दिन जो है केरन की हिस्ट्री में लिखा जाएगा सर। ये बहुत खुशी का दिन है हम लोगों के लिए। 1947 से आज तक किसी गांव में बिजली नहीं थी, अंधेरा था। लेकिन आज उजाला हो गया। इसके लिए मैं मोहतरमा डिप्टी कमिश्नर साहिबा का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं। खासकर हमारे जो प्रधानमंत्री जी है उनका, जिन्होंने गरीब लोग तक भी इस चीज का लाभ पहुंचाया।”