Jammu-Kashmir: श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और नए साल के पहले दिन शहर घने कोहरे में ढका रहा।
जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में कोहरे की घनी परत देखी गई, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
कश्मीर इन दिनों 40 दिनों का ‘चिल्ला-ए-कलां’ की चपेट में है। इन चालीस दिनों में तापमान काफी गिर जाता है, जिससे डल झील भी जम जाती है। इतना ही नहीं सप्लाई वाली लाइनों में पानी भी जम जाता है।
चिल्ला ए कलां के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और अधिकांश क्षेत्रों, विशेषकर ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी होती है।
‘चिल्ला-ए-कलां’ 31 जनवरी को खत्म होगा और उसके बाद 20 दिवसीय ‘चिल्ला-ए-खुर्द’ और 10 दिवसीय ‘चिल्ला-ए-बच्चा’ होगा।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में आम तौर पर बादल छाए रहेंगे लेकिन शुष्क रहेगा, साथ ही पांच जनवरी तक कोई महत्वपूर्ण मौसम गतिविधि नहीं है।