Jammu-Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अक्टूबर को ‘मन की बात’ में जम्मू और कश्मीर के सारंगी वादक गोरी नाथ की तारीफ की थी। ‘मन की बात’ में पीएम मोदी से अपने जिक्र पर गोरी नाथ और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है।
मशहूर डोगरी लेखक शिव दत्त निर्मोही ने भी मन की बात में गोरी नाथ का जिक्र करने पर पीएम मोदी का आभार जताया। गोरी नाथ लोगों के घरों में लोक उत्सवों और समारोहों में सारंगी बजाते हैं, वे पीढ़ियों से चली आ रही अपनी विरासत को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “एक सदी से भी अधिक पुरानी सारंगी के जरीए वे डोगरा संस्कृति और विरासत के विभिन्न रूपों को सहेजने में जुटे हैं। सारंगी की धुनों के साथ वे अपनी संस्कृति से जुड़ी प्राचीन कहानियों, घटनाओं को दिलचस्प तरीके से बताते हैं।
गायक गोरीनाथ ने बताया कि “प्रधानमंत्री ने मेरा नाम लिया। मुझे बहुत खुशी हुई है और छोटे आदमी की भी नाम लिया। छोटे आदमी का नाम लेने से छोटे आदमी को कितनी खुशी होती है।”