Jammu- Kashmir: जम्मू-कश्मीर मे कुपवाड़ा घाटी के ऊपरी इलाकों में कई जगहों पर हल्की बर्फबारी हुई और मौसम विभाग ने दो दिनों तक बादल छाए रहने और घाटी के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज और श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मिनीमर्ग जैसे कुछ इलाकों में सुबह-सुबह हल्की बर्फबारी हुई, उन्होंने बताया कि कुछ दूसरे इलाकों में भी हल्की बर्फबारी की खबरें मिली हैं।
मौसम विभाग ने मंगलवार से दो दिनों तक कश्मीर में, खासकर उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, नवंबर के पहले हफ्ते तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 7.4 डिग्री ज्यादा, 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि घाटी में सामान्य न्यूनतम तापमान इस समय 6.3 से 8.1 डिग्री तक रहता है।
विभाग ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है।