Jammu-Kashmir: अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया, अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए पर बीएसएफ के जवानों ने उस समय फायरिंग की जब उसने बार-बार दी गई चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश की।

अधिकारियों ने बताया कि घटना सीमा चौकी रीगल के पास हुई है, तलाशी अभियान के लिए इलाके में और जवान भेजे गए हैं। डी. के. बूरा, आईजी बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर “यह रात को करीब सवा आठ बजे के आसपास में हमारे जो मोर्चे में जो ट्रूप्स लगे हुए हैं उन्होंने मूवमेंट देखा बॉर्डर के उस पार से उसको मॉनिटरिंग किया। वो पहले बॉर्डर तक आया, उसके बाद उसने आईबी क्रास की। अंदर आया तो उसको ट्रूप्स ने चैलेंस किया। लेकिन वो एग्रेसिवली आगे की तरफ बढ़ा और एक-दो बार और उसको चैलेंज करने के बाद भी वो नहीं रुका, तो उसके बाद ट्रूप्स ने उसको फायर करके न्यूट्रीलाइस किया। लगता ऐसा ही है कि शायद कि कुछ प्रोब करने की कोशिश की है इन्होंने, क्योंकि यहां बॉर्डर जो है वो यहां से मुडता है, किंक बनता है और जहां यह मूवमेंट स्पॉट हुआ था उसके सामने बंद था वहां पर कट भी है एक और उसके पास एक गेट भी है, तो खैर गेट तो बंद रहता है पर ऐसा लगता है कि वो स्निकिंग करने की कोशिश थी औऱ हो सकता है उसके पीछे और भी पाकिस्तान के लोग रहे हो वो अभी दिखाई नहीं दिए थे ट्रूप्स को, लेकिन यह बहुत अच्छा काम किया, इन्होंने अर्लटनेस दिखाई और इस तरह से ये एक लेंट्रेस भी क्रिएट करता है कि हमारी जमीन में जो भी नापाक इराधे से कदम रखेगा वो अंदर आ नहीं सकता है और बॉर्डर जो है वो फूलप्रूफ है।

उन्होंने बताया कि यह बार-बार सिद्द हुआ कि जिसने भी यहां घुसपैठ करने की कोशिश की है तो उसका अंजाम यही हुआ है जो इसका हुआ है। अभी एसी कोई खास रिकवरी उसके पास से नहीं हुई है, लेकिन शायद मुझे लगता है कि ये प्रोब करने के लिए शायद उसको भेजा गया था गाइड टाइप कि अगर मौका मिलता है तो बाकियों का भी किया जाए। हालांकि ट्रूप्स ने मूवमेंट देखा नहीं। इस तरह के काम लगभग अंदाजा लगाते है कि इसी टाइप के हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *