Jammu: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी फेज में सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी वोटिंग हुई।
इससे पहले चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू कश्मीर चुनाव के आखिरी फेज में सुबह नौ बजे तक 11.60 फीसदी मतदान हुआ, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे फेज की वोटिंग मंगलवार सुबह सात बजे शुरू हुई। सात जिले की 40 विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। आखिरी राउंड में 39.18 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उत्तरी कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों बारामूला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा में वोटिंग जारी है, तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं।
इस फेज में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु का बड़ा भाई एजाज अहमद गुरु भी चुनाव लड़ रहा है, एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जबकि नॉर्थ कश्मीर की लंगाटे सीट से इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं।