Jammu: जम्मू में बढ़ते तापमान की वजह से जहां जनजीवन बेहाल है वहीं जानवर भी परेशान हैं, लेकिन इन जानवरों की मदद के लिए हेल्पिंग हैंड्स नाम का संगठन आगे आया है और उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए खाना, पीने का पानी दे रहा है।
‘हेल्पिंग हैंड्स’ संगठन के वॉलंटियरों ने मंदिरों में जाकर बंदरों को तरबूज खिलाए और गर्मी से राहत पाने के लिए बर्तनों में पानी को भरकर रखा। ‘हेल्पिंग हैंड्स’ इस पहल को शहर के बाकी हिस्सों में चलाने की योजना बना रहा है।
उत्तर भारत के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जम्मू में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। हेल्पिंग हैंड्स वॉलंटियर साहिल दीप सिंह ने कहा कि पहले भी हमने बीट द हीट कैंपेन स्टार्ट की थी। इसी तरह गर्मी का माहौल बहुत ज्यादा है। करीब 42 डीग्री तापमान अभी जम्मू में हो गया है, तो इसी चीज को मद्देनजर रखते हुए हेल्पिंग हैंड्स जम्मू की पूरी टीम मोह माया मंदिर में आई थी। हमें पता लगा कि यहां पर बंदर बहुत हैं तो हमने यहां पर उन्हें तरबूज देने के लिए आए थे।
हेल्पिंग हैंड्स वॉलंटियर प्रिया शर्मा ने बताया कि आज हमने फिर से यहां पर बीट दा हीट ड्राइव शुरू की। जैसा कि हम जानते हैं कि हर दिन तापमान बढ़ रहा है तो इससे बंदर या जो हमारे जानवर है और गर्मी ज्यादा बढ़ती जा रही है तो उनको हमने तरबूज दिया है ताकि वो उन्हें गर्मी से थोड़ी राहत देगा। अब हम और भी इस तरह की ड्राइव शुरू करेंगे।