Jammu: जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने की तवी रिवरफ्रंट परियोजना की समीक्षा

Jammu:  जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में तवी रिवरफ्रंट परियोजना का निरीक्षण किया और इसकी प्रगति की समीक्षा की, मनोज सिन्हा ने कहा कि तवी रिवरफ्रंट का काम अगले साल जनवरी तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों और एजेंसियों को काम में तेजी लाने और इसे समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए। जम्मू के बीच में तवी रिवरफ्रंट परियोजना को गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, मनोज सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से जम्मू में ऐसी और भी परियोजनाएं विकसित करने की कोशिश जारी है।

उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि “पर्यटन की संभावनाएं यहां और हैं, जितना भी है यहां सुचेतगढ़ में आप सब देख रहे हैं कि बढ़ी संख्या में लोग वहां जा रहे हैं शनिवार और रविवार को, मुझे बताया गया है कि पांच से छह हजार लोग आ रहे हैं।”

“इस तरह की और डेस्टिनेशन जम्मू शहर और जम्मू रीजन में बनें इसकी कोशिश है। भारत सरकार भी इसके लिए हर तरह से आर्थिक सहायता कर रही है।मैं जम्मू स्मार्ट सिटी को बधाई देता हूं कि ये कठिन प्रोजेक्ट था और वैसे ही सिंचाई विभाग भी हमारा इसमें लगा हुआ है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *