International Women’s Day: अनुराग ठाकुर ने किया ‘महिला सुरक्षा कवच’ अभियान का शुभारंभ

बेहतर सुरक्षा चुस्त निगरानी के लिए हिमाचल पुलिस को दिए गए 108 हीरो मोटरसाइकिल

महिला सुरक्षा भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में हमेशा सर्वोपरि रही है। महिलाओं की सुरक्षा से केवल महिला वर्ग का ही नहीं बल्कि पूरे समाज का हित और भविष्य जुड़ा  हुआ है। महिला सुरक्षा को चाक चौबंद करने और प्रदेश के एक एक कोने में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण व युवा खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला सुरक्षा कवच का उद्घाटन किया। इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प ने हिमाचल पुलिस को 108 मोटरसाइकिलें दीं। ये मोटरसाइकिलें प्रदेश के चंबा,हमीरपुर,उना,बिलासपुर, काँगड़ा ,सिरमौर एवं मंडी जिलों की पुलिस के लिए उपयोगी होंगी।

महिला सुरक्षा कवच को घर घर पहुंचाने के मकसद से हमीरपुर में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय मंत्री ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मुख्य अतिथि और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू सम्मानित  अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यक्रम का आकर्षण यह भी था कि ओलंपियन और भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू औैर मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम भी मौजूद थीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “कहावत है कि किसी समाज किसी भी समाज की उन्नति उस समाज की महिलाओं की उन्नति से मापी जा सकती है। हमारी सनातन संस्कृति के अनुसार तो कृष्ण से पहले राधा और राम से पहले सीता का नाम लिया जाता है।नारी ही नर की शक्ति है और बिना नारी के सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती।घर का काम हो , सामाजिक जीवन हो या वैश्विक मंच महिलाओं ने सदैव अपनी भूमिका का ज़िम्मेदारी पूर्वक निर्वहन किया है।आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का अवसर हमारे सामने है, यह दिन आपकी प्रतिभा का, आपकी क्षमता का और आपकी निष्ठा को सम्मानित करने का उनके कार्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है। पूरे भारत विशेषकर हमारे हिमाचल में हमारी मातृशक्ति खेतों खलिहानों में, पुलिस सेवा में, शिक्षा में, स्वास्थ्य में, प्रशासन में, व्यवसाय में, उद्योग जगत में, स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से समाज निर्माण व कार्य प्रतिपादन की दिशा में सराहनीय भूमिका निभा रही हैं। आप सभी माताओं-बहनों-बेटीयों को को मैं आदरपूर्वक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ देता हूँ एवं सफल सुखद एवं समृद्ध जीवन की कामना करता हूँ।

आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा “ हिमाचल की महिलाओं ने हमेशा नेतृत्व क्षमता और जीवन में आगे बढने का संदेश दिया है। हाल के दिनों में महिलाओं से जुड़े  कई कानूनों में सुधार भी किया गया है जिससे सामाजिक जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी कई गुना बढ गई है। इसके बावजूद प्रदेश में महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि आज भी प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की खबरें सुनने को मिलती हैं। भारत सरकार लगातार महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कदम उठाती रही है। 108 मोटरसाइकिल पुलिस को वितरित करने की यह पहल इस दिशा में और मजबूती लाएगी। सनातन में 108 का बहुत महत्व है, रुद्राक्ष में दानों की संख्या 108 होती है जो संपूर्ण ब्रह्मांड का प्रतिनिधित्व करती है। नारी जिसे शक्ति स्वरूपा माना जाता है वो खुद में एक ब्रम्हाण्ड समेटे हुए है इसलिए कवच में हमने यह संख्या 108 रखी है। इससे महिलाओं में भरोसा बढेगा और वे अत्यधिक आत्मविश्वास के साथ बाहर निकल पाएंगी, अपनी उन्नति के मार्ग प्रशस्त कर पाएंगी”

ठाकुर ने महिला सुरक्षा कवच के लिए हीरोमोटोकॉर्प का आभार जताया और कहा कि यह कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता साबित करता है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक श्री संजय कुंडू का भी आभार जताया जिससे यह पहल कायमयाब हो पाई। श्री ठाकुर ने विश्वास जताया कि मोटरसाइकिलों का यह बेडा प्रदेश की महिलाओं को और सशक्त करेगा जिससे वह समाज में बराबरी हासिल करने में सफल हों।

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल जी ने इस अवसर पर कहा” “किसी भी महिला के लिए सबसे अच्छी सुरक्षा साहस हो सकती है ।हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग को 108 मोटरसाइकिल प्रदान करने के इस कदम से हमारे राज्य की महिलाएं वास्तव में अधिक साहसी महसूस करेंगी और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भागीदारी को और बढ़ाएंगी। हमीरपुर लोकसभा के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विशेष रूप से प्रदेश के नागरिकों विशेषकर महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है। रोजगार सृजन कार्यक्रमों, क्षमता निर्माण कार्यशालाओं, छात्राओं के लिए अनुभवात्मक दौरों, अस्पताल -सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा से लेकर उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सुनिश्चित किया है कि हमारी माताओं, बेटियों और बहनों को स्वास्थ्य सेवाओं, वित्तीय स्वतंत्रता और अपने स्वाभिमान को महसूस करने के लिए सर्वोत्तम अवसर मिले”

 “हिमाचल प्रदेश हमेशा मानवता की सेवा के लिए खड़ा रहा है और उनकी सेवा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है जो मानव अधिकारों की सुरक्षा के उद्देश्य से व्यावसायिकता, अखंडता को दर्शाता है।  मुझे विश्वास है कि 108 मोटरसाइकिलों के जुड़ने से यह महिला सुरक्षा और सुरक्षा के प्रति उनके संकल्प को और मजबूत करेगा”

हिमाचल पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने मोटसाइकिलों का बेड़ा मुहैया  करवाने के लिए श्री ठाकुर का हृदय से आभार जताया और कहा कि इस बेहद जरूरी पहल के बाद प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा में जबरदस्त बेहतरी आएगी।

हीरो मोटोकॉर्प के हेड- कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन भारतेंदु काबी, ने कहा, “एक जिम्मेदार कॉरपोरेट के रूप में हीरो मोटोकॉर्प, शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए हमेशा सबसे आगे है।  हम इस सहयोग को बहुत महत्व देते हैं और इस तरह की सीएसआर पहलों के साथ, हम इस सहयोग को और मजबूत करेंगे ”

इस अवसर पर ओलम्पियन मीराबाई चानू ने कहा” किसी भी महिला को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए, एक सुरक्षित वातावरण अत्यंत महत्वपूर्ण है!  अपने निजी सफर की बात करें तो मैं घर से ट्रेनिंग अकादमी तक रोजाना आने-जाने के लिए ट्रक ड्राइवरों से लिफ्ट लेती थी। उनके सहयोग के बिना मेरी यात्रा संभव नहीं होती थी। इसी तरह, मुझे लगता है कि अनुराग ठाकुर जी द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग को महिला सुरक्षा और सुरक्षा विभाग को 108 मोटरसाइकिल प्रदान करने का यह कदम  हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करेगा। मैं सभी आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देना चाहती हूँ”

फ़िल्म अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा “ मुझे गर्व है कि मैं ऐसे प्रदेश से आती हूँ जहां महिलाओं के हितों की इतनी चिंता की जाती है।अनुराग ठाकुर जी ने महिला सशक्तिकरण के दिशा में कई नई पहल की है और यह सुरक्षा कवच यक़ीन महिलाओं को और सुरक्षित करेगा । मैं ह्रदय से अनुराग जी को उनकी इस पहल के धन्यवाद देती हूँ”

इस कार्यक्रम में भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल जी ने कहा “महिलाएं यदि चाहें तो आसमान छू सकती हैं और एथलेटिक्स में महिलाओं ने यह बार बार साबित करके दिखाया है। मगर हमारी मेहनत और लगन के साथ साथ परिवार, समाज और सरकार का सहयोगी भी जरूरी है। जब हिमाचल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और महिलाओं में यह विश्वास जगेगा कि उन्हें सुरक्षा की चिंता नहीं करनी है तो उनमें अपने लक्ष्य को पाने का आत्मविश्वास बढेगा। अनुराग ठाकुर जी की यह पहल इस दिशा में बहुत बडा कदम है। अब हिमाचल की बेटियां भी बेफिक्र होकर आसमान छूने को निकल पड़ेंगी , इसका मुझे पूरा भरोसा है”

इस मौके पर पुलिस के बैंड ने अपने संगीत से सबका मन मोह लिया जबकि जांबाज महिला पुलिस के हैरतअंगेज बाइक कारनामों ने सभी को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में अनुराग ठाकुर ने 108 मोटरसाइकिलों को हमीरपुर में भी हरी झंडी दिखाई।

महिला पुलिस कर्मचारियों के लिए ठाकुर ने एक स्तन कैंसर जागरूकता और स्क्रीनिंग कैंप का भी उद्घाटन किया। यह कैंप अस्पताल-सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा और मनोचिकित्सक पिंकी जाधव की ओर से लगाया गया है।

108 मोटरसाइकिलों की तैनाती का विवरण  :

हमीरपुर 12: दो प्रति पुलिस स्टेशन

उना 14 : दो प्रति पुलिस स्टेशन

बिलासपुर 18 : दो प्रति पुलिस स्टेशन

काँगड़ा 22 : एक प्रति स्टेशन

चंबा 18: दो प्रति पुलिस स्टेशन

सिरमौर 22: दो प्रति पुलिस स्अेशन

मंडी धर्मपुर 2:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *