Indian Airforce: पीएम मोदी ने तेजस लड़ाकू विमान से भरी उड़ान

Indian Airforce: आज भारत की रक्षा में भी अपनी ताकत और शक्तिशाली उपलब्धियों के विस्तार में लगा हुआ है, भारत अपने साहस और शक्ति प्रदर्शन से दुनिया को अपना दम दिखाया है। भारतीय सैन्य शक्ति को प्रोत्साहन और प्रदर्शन कर पीएम मोदी ने एक बड़ा संदेश दिया है कि हम अब आत्मनिर्भर हो गए है।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने पहनावें से दिखाने की कोशिश की कि हम अब स्वदेशी की ओर बढ़ चुके हैं। जिसके तहत पीएम मोदी ने आज सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की यात्रा तय की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बकायद पैलेट की ड्रेस को पहन कर तेजस लड़ाकू विमान से उड़ान भरी है, पीएम पूरे जोश और उमंग के साथ नजर आए. इससे उन्होंने पूरी दुनिया को एक मैसेज दिया है कि भारत अब रक्षा उत्पादों के लिहाज से स्वदेशी उत्पादन को बढावा दिया है।

इस दौरान पीएम  मोदी ने एचएल की यूनिट की समीक्षा बैठक में तेजस जेट से जुड़ी सारी जानकारी ली है, पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर डाला कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में उनके विनिर्माण और निर्यात को बढावा दिया है। पीएम मोदी ने आगे की रणनीति पर कहा कि हम यही चाहते हैं कि भारत रक्षा क्षेत्र में पूरी तरह से स्वदेशी  की राह की ओर है, जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, भारत इस दिशा में काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *