Hit And Run Law: दूसरे दिन वाहन चालकों का रोष जारी, यात्री हुए परेशान

Hit And Run Law: कई वाहन चालकों का हिट एंड रन कानून के खिलाफ रोष जारी रहा, दूसरे दिन भी वाहन चालकों ने सरकार के इस कानून के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए सरकार से इस काले कानून को शीघ्र वापस लेने की मांग की। तो वही कई जगहों पर ट्रक यूनियन के टेंपो यूनियन से जुड़े पदाधिकारी ने भी अपनी नाराजगी जताते हुए कुछ टेंपो चालकों द्वारा अपने वाहनों में सवारी ढोई जा रही थी, जिसका यूनियन में शामिल चालको ने विरोध करते हुए वाहनों से इन सवारियों को जबरन उतार दिया .

इस बीच उत्तराखंड के रामनगर में यात्रियों और टेंपो यूनियन के पदाधिकारी के बीज गहमा गहमी भी हुई और इस मार्ग पर भीषण जाम भी लग गया, इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो कड़ी मशक्कत के बाद इस जाम को खुलवाया. वही टेंपो चालकों व पदाधिकारी की अराजकता का यात्रियों ने विरोध करते हुए नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना था कि हड़ताल करने का तरीका होना चाहिए, लेकिन जिस प्रकार से हड़ताल के नाम पर यात्रियों से अभद्रता की जा रही है, वह ठीक नहीं है।

इसके साथ ही कहा कि प्रशासन को इसमें संज्ञान लेना चाहिए देशभर में चल रही इस हड़ताल के कारण पेट्रोल व डीजल के टैंकर चालक भी हड़ताल में शामिल है। जिस कारण तेलों के वहां भी कंपनी से रवाना नहीं हो रहे है जिसके कारण रामनगर में भी कई पेट्रोल पंपों पर तेल बनाने को लेकर लोगों की काफी भीड़ देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *