यहां डाक्टरों ने देश में पहली बार खाल, हड्डियों और मांस से बनाई नई नाक, कैंसर पीड़ित महिला को दिया नया जीवन

नमिता बिष्ट

देश में पहली बार खाल, हड्डियों और मांस से नई नाक बनाकर महानगर कोलकाता के डॉक्टरों ने एक कैंसर पीड़ित महिला को नया जीवन दिया है। जानकारी के अनुसार 59 साल की पीड़ित महिला फोर्थ स्टेज के कैंसर से जूझ रही थी। जिसके कारण ट्यूमर पूरी नाक में फैल गया था। नतीजतन नाक पूरी तरह से खराब हो गई थी। अब कोलकाता के सरकारी सुपर सेप्शियालिटी अस्पतालों में शुमार एसएसकेएम के डॉक्टरों द्वारा महिला की नाक बनाई जा रही है।

खाल, हड्डियों और मांस से बनाई नई नाक

बता दें कि कैंसर पीड़ित इस महिला को बचाने के लिए डॉक्टरों ने ट्यूमर समेत पूरी नाक को जड़ से हटा दिया है। अब उनके ही शरीर के विभिन्न अंगों खाल, हड्डियों और मांस से बनी एक नई नाक इसकी जगह लेने वाली है। इस प्रक्रिया को चिकित्सकीय भाषा में ‘टोटल नेजल रिकंस्ट्रक्शन’ कहा जाता है। ईएनटी, हेड एंड नेक और प्लास्टिक सर्जन, एनेस्थिसियोलाजिस्ट सहित विभिन्न विषयों के डाक्टर इसे संभव बना रहे हैं।

3 हफ्ते में 90 प्रतिशत पूरी हो जाएगी नाक

पीजी अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक मरीज को एक बार में नहीं, बल्कि चार चरणों में चार बार धीरे-धीरे प्रगति करते हुए एक नई नाक दी जाएगी। आपरेशन का तीसरा चरण गत गुरुवार को करीब पांच घंटे तक चला। इससे पहले 8 सितंबर को ट्यूमर से प्रभावित पूरी नाक को काट दिया गया था। 17 अक्टूबर को सर्जरी के दूसरे दौर में माथे से त्वचा को हटा दिया गया था। नाक के पैड बनाने के लिए छाती से कार्टिलेज काटा गया। तीन सप्ताह के बाद नाक का पुनर्निर्माण लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो जाएगा।

देश में पहली बार पूरी तरह से नाक का पुनर्निर्माण

पीजी के इंस्टीट्यूट आफ ओटोलरिंगोलाजी (ईएनटी विभाग) के प्रोफेसर डा. अरुणव सेनगुप्ता ने दावा किया कि यह पहली बार है कि पूरे देश में पूरी तरह से नाक का पुनर्निर्माण या पूरी तरह से नई नाक बनाई जा रही है। इस आपरेशन का नेतृत्व करने वालों में प्लास्टिक सर्जन डा. आदित्य कनोई और हेड एंड नेक सर्जन डा. गणेश अग्रवाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *