Guwahati: तेज बारिश और तूफान से गुवाहाटी एयरपोर्ट को भारी नुकसान, कई उड़ानें डायवर्ट

Guwahati: असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर तेज बारिश और तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि तूफान के साथ अचानक हुई बारिश ने गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को काफी प्रभावित किया। इसके कारण कुछ समय के लिए उड़ानें रोकनी पड़ीं और छह उड़ानों को दूसरी जगहों के लिए डायवर्ट करना पड़ा।

चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर (सीएओ) उत्पल बरुआ ने बताया कि तूफान के कारण अदाणी ग्रुप के नियंत्रण वाली फैसलिटी के बाहर ऑयल इंडिया परिसर में एक बड़ा पेड़ उखड़कर गिर गया। इससे उस सड़क पर ट्रैफिक ठप हो गया।

सोशल मीडिया पर एयरपोर्ट के अंदर छत से पानी टपकने और छत के कुछ हिस्से को हुए नुकसान की वीडियो काफी वायरल हो रही है। बरुआ ने बताया कि छत से टपक रहा पानी टर्मिनल में अंदर आ गया।

उन्होंने कहा कि इंडिगो, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को अगरतला और कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया है। मौसम विभाग ने रविवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और अगले पांच दिनों में पूर्वोत्तर के कई राज्यों में “ज्यादा से बहुत ज्यादा” बारिश का अनुमान जताया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *