Election 2024: इतनी महिलाएं, पुरुष और फर्स्ट टाइम वोटर्स तय करेंगे सत्ता

Election 2024: 17 वीं लोकसभा 16 जून को समाप्त हो रही है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में भी चुनाव होने हैं. 2024 लोकसभा चुनावों में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर हैं, 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन हैं,  1.5 करोड़ चुनाव कर्मचारी होंगे, चुनाव में 55 लाख ईवीएम मशीन इस्तेमाल होंगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि महिला वोटर्स की संख्या 47 करोड़ के क़रीब है, क़रीब एक करोड़ 82 लाख नए वोटर 2024 चुनावों में वोट डालेंगे. पहली जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 साल नहीं हुई थी, उनका भी नाम हमने जोड़ा है, वो आगे वोट दे सकते हैं. 13.4 लाख आवेदन है, जो 1 अप्रैल 2024 तक 18 साल के हो जाएंगे.

21 से 31 साल के वोटर्स की संख्या क़रीब 19 करोड़ 70 लाख है, 85 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 82 लाख है. क़रीब 88 लाख विकलांग मतदाता हैं, इनके लिए ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं. बीएलओ के साथ राजनीतिक पार्टी अपने एजेंट लगा सकते हैं.

देश भर के 800 ज़िलों में हमने एसपी, डीएम, कमिश्रनर, पार्टियां, निगरानी एजेंसियों से मुलाकात करके हमने तैयारियों की समीक्षा की है, दुनिया के सबसे बड़े और सबसे जीवंत लोकतंत्र पर सबकी नजर है. यह चुनाव का पर्व देश का गर्व है.

उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं. हमारी पूरी टीम तैयार है, पिछले चुनाव शांतिपूर्वक हुए हैं. कैंपेन के दौरान शोर शराबा कम हुआ. जब्तियां बढ़ीं. कोर्ट केस कम हुए. पिछले दो सालों में हमने काफी काम किया है.

हिमालय से लेकर कन्याकुमारी, राजस्थान के रेगिस्तान से लेकर अरुणाचल के जंगलों तक पोलिंग बूथ बनेंगे, 85 साल से ऊपर के मतदाताओं के घर जाकर वोट लिए जाएंगे. फार्म 12 डी पहुंचाकर मतदान लेंगे. पहली बार देश में ये व्यवस्था लागू होगी. 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता है तो वे यह आवेदन कर सकते हैं.

जिस का क्रिमिनल रिकार्ड है उसे तीन बार न्यूज पेपर मे देना पड़ेगा. क्रिमिनल कैंडिडेट के बारे में पार्टियों को सफाई देनी पड़ेगी, नो योर कैंडिडेट ऐप से आप अपने उम्मीदवारों के बारे में जान सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *