Cyclone Biparjoy: भारत में बिपरजॉय तूफान हुआ खतरनाक, पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक

Cyclone Biparjoy: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय(Cyclone Biparjoy ने 6 दिनों के बाद भारत में पश्चिमी तट पर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अब यह पश्चिम- उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा है। मुंबई से लेकर केरल तक तट पर तेज हवाएं चल रही हैं। समुद्र के बीच से ऊंची लहरें उठ रहीं हैं।

Cyclone Biparjoy:  Cyclone Biparjoy: 

चक्रवात के भयावह स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने आज बैठक बुलाई, जिसमें वे तैयारियों की समीक्षा की गई और दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दिखना शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि इसके 15 जून तक गुजरात पहुंचने के आसार हैं। सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

Cyclone Biparjoy:  उधर, इसकी वजह से राजस्थान के कई इलाकों में 16 जून तक आंधी-बारिश होने की आशंका भी है। ज्यादा असर जोधपुर और उदयपुर जिलों में देखा जा सकता है। मुंबई में तेज हवाओं के चलते फ्लाइट के संचालन में बाधा आई है। तूफान को ‘बिपरजॉय’ नाम बांग्लादेश ने दिया है। इसका मतलब ‘विपत्ति’ या ‘आपदा’ होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *