Covid Guidelines 2023 : भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों, गाइडलांइस हुई जारी

Covid Guidelines 2023 : भारत में कोविड-19 ने फिर चिंता बढ़ा दी है, अब देशभर में संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को ताजा आंकड़ो का अपडेट किया है. मंत्रालय के अनुसार, 1 दिन में कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं. जिससे कुल सक्रिय केस बढ़कर 6,350 हो गए है. मंत्रालय ने चार मरीजों की मौत की सूचना भी दी है. उभरते केसों पर अपर चिकित्सा निकाय अहम बैठक करेंगे.

Covid Guidelines 2023 :Covid Guidelines 2023

भारत के डेली कोविड मामलों में उछाल आया है. कल, देशभर में 1,070 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो चार महीनों में सबसे अधिक थे. पिछली बार भारत में 1,000 से अधिक कोविड मामले 6 नवंबर, 2022 को दर्ज किए गए थे. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस में कहा गया है, “एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जीवाणु संक्रमण का ​​​​संदेह न हो.”

इन राज्यों में सक्रिय हुआ कोरोना?

Covid Guidelines 2023 :  सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं. केंद्र ने तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ तीन राज्यों को परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की पांच गुना रणनीति का पालन करने की सलाह दी है क्योंकि इन राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

महामारी फैलने की आशंका :

Covid Guidelines 2023

नए वेरिएंट्स के कारण बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल प्‍लेटफार्म के मुताबिक, भारत में सब-वेरिएंट XBB 1.16 के सबसे ज्‍यादा मामले दर्ज हुए हैं. बाकी देशों में भी इसके केस मिले हैं जिनमें अमेरिका में 15 जबकि सिंगापुर में 14 केस सामने आए हैं. भारत में इनकी संख्‍या 48 हो चुकी है. सब-वेरिएंट XBB 1.16 के बारे में एक्‍सपर्ट बताते हैं कि पहले ओमिक्रॉन दुनिया भर में फैला था, लेकिन अब सब वेरिएंट XBB 1.16 के कारण महामारी फैलने की आशंका है. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि जिनकी इम्‍युनिटी कमजोर है उन लोगों पर खतरा बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *