Budget 2024-25: अंतरिम बजट से मुंबई के रेल यात्रियों की उम्मीदें

Budget 2024-25: मुंबई के रेल यात्रियों को अंतरिम केंद्रीय बजट से एसी बोगी के किराए में कमी और ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने की उम्मीद है, यात्रियों ने वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी नई ट्रेन शुरू करने की तारीफ की। उनका कहना है कि अगर इनका किराया कम कर दिया जाए तो यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

हालांकि वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेन के कुछ नियमित यात्रियों को लगता है कि ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाओं को देखते हुए टिकटों की कीमत सही है, रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि मुख्य रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने का काम जल्द पूरा होगा। इससे नई ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाओं के अलावा भी यात्रियों को बेहतर अनुभव होगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगीं, रेल यात्रियों काम कहना है कि “ऐसी ट्रेन और वंदे मातरम ट्रेन जो है, बहुत अच्छी है। मगर इनका जो किराया है, बहुत ज्यादा है, जिससे ऑक्युपेंसी कम हो रही है। अगर किराया कम हो जाएगा तो ऑक्युपेंसी बढ़ेगी। पब्लिक ज्यादा आएगी। इससे और ज्यादा बेनिफिट होगा उनको, रेलवे वालों को।”

इसके साथ ही कहा कि ट्रैवेलिंग वाइज नॉर्मल ये जो है, फेयर जो है, वो कम होना चाहिए। नॉर्मली मैं मुंबई-हैदराबाद ट्रैवल करता हूं। उसमें भी एसी का जो नॉर्मल टिकट है, वो ज्यादा ही है। मतलब अगर सोचा जाए तो एज अ स्लीपर अगर मैं हैदराबाद ट्रैवल करता हूं तो 400 एंड एसी का डायरेक्ट 1200 होता है। तो एट लीस्ट उसको डबल तक ही रखना चाहिए। चार्जेज जो हैं, बहुत ज्यादा हैं एसी के। वो कम होना चाहिए, यही एक्सपेक्टेशन है बजट से। महंगा तो लगता है लेकिन अर्जेंट के लिए अच्छा है ना। हम लोग प्राइवेट कार वगैरह लेके जाते हैं। उससे ये बेटर है। बच्चे लोग को लेके जाने के लिए हम लोग को ट्रेन नहीं होता तो कार करना पड़ेगा। लगेज को लेके जर्नली। उससे तो अच्छा है एसी ट्रेन में ऐसा आराम बैठने के लिए तो मिलेगा ना। और ट्रैफिक जाम रहते हैं जाने के लिए। टाइमिंग कवर नहीं होते हैं। उससे ट्रेन बेटर है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *