BSF Raising Day: गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह में हुए शामिल

BSF Raising Day:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में मेरु शिविर में सीमा सुरक्षा बल के 59वें स्थापना दिवस परेड की सलामी ली।

इस दौरान उन्होंने बीएसएफ जवानों की परेड का निरीक्षण किया, मार्च पास्ट में बीएसएफ की विभिन्न टुकड़ियों ने हिस्सा लिया, मार्च पास्ट में बीएसएफ की 13 फ्रंटियर की टुकड़ियां ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही कहा कि बीएसएफ सीमा रक्षा और पूरे देश की अग्रिम पंक्ति है और गृह मंत्री के रूप में उन्हें उनके काम पर बहुत गर्व है।

अमित शाह ने कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है कि वे बल के 59वें स्थापना दिवस पर हजारीबाग में बीएसएफ जवानों के साथ थे। उन्होंने कहा कि “माइनस 45 टेम्चर से भी कम 45 डिग्री टेम्चर वाले रेगिस्तान में कई ‘हरामी नाला’ के दलदलों में तो कहीं बंगाल की सीमाओं पर सुंदरनगर के जल में बिताएं। परिवार से दूर रहकर दुर्गम सीमाओं की चौकसी, सुरक्षा जिस तरह से सुनिश्चित की है मैं आज सभी को कहना चाहता हूं मैं देशभर में भी धूमता हूं पूरा देश सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर नाज भी करता है और सैल्यूट भी करता है।”

अमित शाह ने कहा कि “सीमा सुरक्षा बल के सभी मेरे सीमा प्रहरियों और आज इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हजारीबाग कैंप के बीएसएफ परिवार के परिवार जनों भाइयों और बहनों आप सब को मैं 59वें स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और अभिनंदन देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा कि “माइनस 45 टेम्चर से भी कम 45 डिग्री टेम्चर वाले रेगिस्तान में कई ‘हरामी नाला’ के दलदलों में तो कहीं बंगाल की सीमाओं पर सुंदरनगर के जल में बिताएं। परिवार से दूर रहकर दुर्गम सीमाओं की चौकसी, सुरक्षा जिस तरह से सुनिश्चित की है मैं आज सभी को कहना चाहता हूं मैं देशभर में भी धूमता हूं पूरा देश सीमा सुरक्षा बल के जवानों पर नाज भी करता है और सैल्यूट भी करता है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *