Haryana: अंबाला छावनी के जनता मिठाई की दुकान पर दो नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, बाइक सवार दो बदमाश रेलवे स्टेशन की तरफ से आए थे और कुछ सेकेंड खड़े होने के बाद गोलियां बरसाकर फरार हो गए।
दुकान मालिक ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और हमलावरों के चेहरे ढके होने की वजह से उनकी पहचान नहीं कर सके। अंबाला छावनी के डीएसपी रजत गुलिया ने कहा कि “अभी तक दुकान मालिकों को कोई धमकी भरा फोन नहीं आया है। जांच जारी है।”
दुकान मालिक “दो मोटर बाइक वाले आए हैं जो कैमरे में दिख रहे हैं, सामने रेलवे स्टेशन साइड से आए हैं वो और मेरी दुकान के आगे आधे मिनट के लिए खड़े होकर आधे मिनट में उन्होंने टफन ग्लास के ऊपर फायरिंग की है, पांच खोल मिले हैं बाद में हमें। किसी को निशाना बनाने के लिए नहीं किया गया है ऐसे ही फायरिंग की है। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पहचान में वो नहीं आ पाए उनके चेहरे ढके हुए थे।”
अंबाला छावनी की डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि “रिपोर्ट हुआ था कि फायरिंग हुई है तो उसको लेकर अभी जांच चल रही है। और दुकान मलिक के पास अभी तक कोई फोन नहीं आया, कोई धमकी जैसी कोई बात नहीं।