Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में सालाना बूढ़ा अमरनाथ यात्रा से पहले शिव भक्तों ने पुंछ में त्रिशूल यात्रा निकाली, पारंपरिक त्रिशूल पूजा शहर के नव ग्रह मंदिर में की गई। यहां श्रद्धालु शांति के साथ तीर्थयात्रा के लिए आशीर्वाद पाने के लिए जमा हुए।
श्रद्धालुओं ने आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन के इंतजामों की तारीफ की, बूढ़ा अमरनाथ यात्रा पुंछ से शुरू होती है। इस बार यात्री छह अगस्त से शुरू होगी। संदेश शर्मा, सहायक जिला विकास आयुक्त “ये त्रिशूल यात्रा का कार्यक्रम है। हमारी मान्यता है कि यात्रा शुरू होने से पहले यहां त्रिशूल की पूजा की जाती है। फिर हम त्रिशूल को (कॉलेज ग्राउंड) ले जाते हैं और वहां स्थापित करते हैं। यह कार्यक्रम यहां सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। अब पूरी झांकी यहां से निकलकर नीचे (किला बाजार) तक जाएगी।”
श्रद्धालुओ का कहना है कि “आज नवग्रह मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसके बाद भगवान शिव के त्रिशूल की पूजा की गई जिसमें सेना और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। जैसा कि आप देख सकते हैं यह यात्रा कॉलेज ग्राउंड पर समाप्त होगी जहां त्रिशूल स्थापित किया जाएगा।”