Air India: एयर इंडिया ने एयरबस को 85 विमानों का ऑर्डर दिया

Air India: टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी एअर इंडिया ने यूरोप की विमान मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एयरबस को 85 विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें 55 ए320नियो, 20 ए321नियो, पांच ए350-900 और पांच ए350-1000 विमान शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि 85 हवाई जहाजों में से 75 नैरो-बॉडी A320 सीरीज के विमान और 10 वाइड-बॉडी A350 विमान हैं, एअर इंडिया और एयरबस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

अपडेट में एयरबस ने कहा कि उसे इस साल सितंबर तक 667 विमानों के ऑर्डर मिले हैं, इनमें पांच सितंबर को 85 विमानों, 20 ए320 नियो, 55 ए321 नियो, 5 ए350-900 और 5 ए350-1000 का ऑर्डर मिला था।

एयरलाइन के नाम का खुलासा नहीं किया गया, सूत्रों के मुताबिक यह ऑर्डर एअर इंडिया का था, फरवरी 2023 में एअर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया।

एयरलाइन ने ऐलान किया कि वे एयरबस से 250 विमान, 210 ए320 नियो परिवार से और 40 ए350 विमान खरीदेगी। सूत्रों ने बताया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया ने 85 और विमानों का ऑर्डर देकर इस विकल्प का इस्तेमाल किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *