AIIMS Bilaspur: जे. पी. नड्डा ने एम्स बिलासपुर में 178 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का किया ऐलान

AIIMS Bilaspur: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए 178 करोड़ रुपये से ज्यादा की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की घोषणा की।

नड्डा ने एम्स बिलासपुर में हाल में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाले पहले मरीज और अंग दान करने वाले शख्स से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली, दोनों की हालत में सुधार हो रहा है।

बिलासपुर में नड्डा ने कहा कि ये फैसला लिया गया है कि एम्स बिलासपुर राज्य के चार मेडिकल कॉलेजों- मंडी, हमीरपुर, नाहन और चंबा का संचालन करेगा ताकि इन संस्थानों को मजबूत किया जा सके।

उन्होंने कहा कि “एम्स बिलासपुर में 178.75 करोड़ की लागत से कुल 72 स्टाफ कॉटेज बना जाएंगे औक इनमें 12 टाइप थ्री के होंगे, 30 टाइप फोर के होंगे और 30 टाइप फाइव के होंगे। उसी तरीके से 204 बेडों का यूजी बॉईज हॉस्टल बनेगा और उसमें 29 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 334 बेडों का यूजी गर्ल्स एमबीबीएस के स्टूडेंट्स का 45 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। चार लेक्चर हॉल ये 10 करोड़ की लागत से बनेगा।”

जे. पी.नड्डा ने कहा कि “एम्स बिलासपुर में 178.75 करोड़ की लागत से कुल 72 स्टाफ कॉटेज बना जाएंगे औक इनमें 12 टाइप थ्री के होंगे, 30 टाइप फोर के होंगे और 30 टाइप फाइव के होंगे। उसी तरीके से 204 बेडों का यूजी बॉईज हॉस्टल बनेगा और उसमें 29 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 334 बेडों का यूजी गर्ल्स एमबीबीएस के स्टूडेंट्स का 45 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। चार लेक्चर हॉल ये 10 करोड़ की लागत से बनेगा।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *