AERO INDIA: कर्नाटक में राजधानी बेंगलुरू के येलाहंका वायुसेना स्टेशन पर एरो इंडिया शो 2025 शुरू हो गया। शो का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया, इस मौके पर कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार भी मौजूद थे।
एशिया के सबसे बड़े सालाना एरो इंडिया शो का ये 15वां साल है, इस साल शो की थीम है, ‘द रनवे टू अ बिलियन अपॉर्चुनिटीज’।
शो का मकसद भारत और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के बीच सहयोग के लिए वैश्विक मंच मुहैया कराना है, ताकि रक्षा के क्षेत्र में देश और मजबूत हो।
शो के पहले तीन दिन, यानी 10 से 12 फरवरी को कारोबार का दिन है। आम दर्शक 13 और 14 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकेंगे।