Mumbai: चार फाइनेंशियल सर्विस कंपनियों ने 123 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे

Mumbai:  बजाज फाइनेंस, पीरामल एंटरप्राइजेज और एडलवाइस ग्रुप जैसी फाइनेंशियल सर्विस फर्मों ने मिलकर एक अप्रैल, 2019 और जनवरी 2024 के बीच 123 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। पीरामल एंटरप्राइजेज, पीएचएल फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस ने इस दौरान 60 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे।

चुनाव आयोग की तरफ से गुरुवार शाम को पब्लिश किए गए डेटा के मुताबिक एडलवाइस ग्रुप की तीन संस्थाओं ने 40 करोड़ रुपये के बॉन्ड की सदस्यता ली, जबकि बजाज फाइनेंस ने 20 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे। गोल्ड लोन फाइनेंस ने इस दौरान तीन करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड सब्सक्राइब किए।

हालांकि जिन राजनैतिक दलों को इनके जरिए चंदा मिला है, उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया, संपर्क किए जाने पर, इन कंपनियों ने तत्काल टिप्पणी नहीं की। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद चुनावी बॉन्ड के अथॉराइज्ड सेलर भारतीय स्टेट बैंक ने 12 मार्च को चुनाव आयोग के साथ डेटा शेयर किया था।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को अपनी वेबसाइट पर डेटा अपलोड करने के लिए 15 मार्च की शाम पांच बजे तक का वक्त दिया था, एसबीआई ने 2018 में योजना की शुरुआत के बाद से 30 किस्तों में 16,518 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड जारी किए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *