MP News: सीएम शिवराज चौहान लाडली बहना सम्मेलन के कार्यक्रम में हुए शामिल, महिलाओं को मिलेगा 50% आरक्षण

MP News:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टीकमगढ़ के जतारा में लाडली बहना सम्मेलन के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने महिलाओं को एक बड़ी सौगात देते हुए कहा है कि अब पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में बल्लभ भवन को करप्शन का अड्डा बना दिया था.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा पार्टी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लगातार दौरे और कार्यक्रम भी कर रहे हैं। टीकमगढ़ में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सर्किट हाउस पहुंचकर माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण किया जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जतारा में लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.

MP News:  MP News: 

जहां उन्होंने 138.8 करोड़ों रुपए की लागत से 56 निर्माण कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि पंचायत चुनाव में अब महिलाओं के लिए 50% आरक्षण दिया जाएगा।

वहीं उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो बल्लभ भवन को करप्शन का अड्डा बना दिया था कमलनाथ करप्शन नाथ हैं। छिंदवाड़ा में कमलनाथ जी कथा करा रहे हैं इसलिए उन्होंने कहा कि यह वोटों का युग है उनके नेता संतो पर टिप्पणी करते हैंबो आज यह देख कर रहे हैं कि वोटों का योग है कुछ कर लो इसलिए कमलनाथ जी कथा करा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *