MP News: बीजेपी ने मध्य प्रदेश को ‘बीमारू’ से ‘बेमिसाल’ में बदला- जे. पी. नड्डा

MP News: जे. पी. नड्डा ने मध्य प्रदेश के रतलाम में आज चुनावी रैली को संबोधित किया, जे. पी. नड्डा ने मध्य प्रदेश को ‘बीमारू’ राज्य से ‘बेमिसाल’ राज्य में बदलने के लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार की तारीफ की।

जे. पी. नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में गरीबों की स्थिति को पुनर्जीवित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया, वहीं कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त रही। इसके साथ ही कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में ब्रिटेन को पीछे छोड़ चुका है। 2024 में आप पीएम मोदी को फिर से जीत दिलाएंगे और 2027-28 तक भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”

उन्होंने कहा कि “आज मुझे खुशियों के साथ ये बोलने का सौभाग्य मिलता है कि मध्य प्रदेश अब ‘बीमारू’ राज्य नहीं है ‘बेमिसाल’ राज्य बन गया है विकास की ओर आगे बढ़ चला है। और इसलिए और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नीतियों का परिवर्तन जमीन पर काम करके उनका आशीर्वाद मिलकर के हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार शिवराज जी की सरकार ने यहां भरपूर काम किया है और आज विकसित राज्य में खड़ा हो गया है। ये भी हमकों ध्यान में रखना चाहिए। मित्रों इसलिए मैं आप से कहूंगा कि आप कांग्रेस को पहचान लीजिए ये कई नई शक्लों में आते हैं। नए-नए वेश में आते हैं। अपना वेश बदलने में भी देर नहीं करते। कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार।”

इसके साथ ही कहा कि “आज भारत ब्रिटेन को पछाड़ करके दुनिया में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था मोदी जी के नेतृत्व में बन गई है। और 2024 में आप फिर मोदी जी को जिताएंगे और 2027-28 तक भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बना जाएगा।”

MP News:  MP News: 

जे. पी. नड्डा ने कहा कि “2003 में जो हमारी पर कैपिटा इनकम थी वो आज 10 गुना बढ़ गई है, मध्य प्रदेश का बजट आज 13 गुना बढ़ गया। स्वास्थ्य का बजट आज 28 गुना बढ़ गया। आदिवासियों भाइयों का 57 गुना बढ़ गया। ये क्या जाने गरीब का दर्द ये क्या जाने आदिवासी का दर्द ये क्या जाने आदिवासी की तकलीफ वो जानते हैं तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी जानती है मोदी जी जानते है हमारे शिवराज सिंह भाई जानते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *