MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में हुए शामिल

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को अपने गृह नगर उज्जैन में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर समारोह में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से डिजिटल माध्यम से इसकी शुरुआत की थी।

इस मौके पर सीएम यादव ने ‘मोदी की गारंटी’ वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद में उन्होंने 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले उज्जैन दौरे पर दशहरा मैदान से सात किलोमीटर तक एक रोड शो का नेतृत्व किया।

इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी और लोग ‘मोहन यादव जिंदाबाद’ जैसे नारे लगा रहे थे। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम उन पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई, जहां हाल में विधानसभा चुनाव हुए थे।

यात्रा अन्य राज्यों में पहले शुरू हो गई थी और इन पांच राज्यों में चुनाव की वजह से लागू आदर्श आचार संहिता के कारण इसकी शुरुआत में देरी हुई थी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “विकासित भारत संकल्प यात्रा’ का शुभांरभ किया पांचों राज्य की और इस अवसर पर हमने प्रदेश, मध्य प्रदेश की ओर से उज्जैन में एक बड़ा आयोजन किया था जिसके माध्यम से हमने मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने जो योजनाएं चलाई उस योजना का शुभांरभ किया है, उन्होंने हरी झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ किया है और यह यात्रा पूरे प्रदेश में 26 जनवरी तक 52 जिलों में चालू होगी।

उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के लिए हमने सबने संकल्प लिया है कि जितने प्रकार की कल्पना की गई वो सारे आयोजन लगातार करेंगे जनता से जुड़ाव रहेगा और जैसा यहां कार्यक्रम हुआ वैसा हर दिन में इसी प्रकार के कार्यक्रम एक दिन में दो पंचायतों के होते रहेंगे नगरीक्षेत्र में 25 हजार की संख्या तक के कार्यक्रम होंगे। मेरी और से माननीय मोदी जी के लिए निश्चित रूप से संकल्प किया कि उनके काम के भरोसे से जनता उनके साथ हैं तो 2024 फिर एक बार मोदी सरकार।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *