MP News: मध्य प्रदेश के इस क्षेत्र में बारिश की लंबी खेंच से परेशान ग्रामीणों ने महादेव को किया जलमग्न, करी कामना

MP News: आगर मालवा- बारिश की लंबी खेंच से परेशान ग्राम गाता नेवरी के ग्रामीणों ने गुरुवार को अच्छी बारिश की कामना करते हुवे सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह को जलमग्न कर दिया। बता दें कि क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नही हो रही है, सोयाबीन सहित अन्य फसलों को पानी की काफी आवश्यकता है। बारिश की लंबी खेंच से क्षेत्र के किसान काफी चिंतित है।

बारिश न होने से फसले खराब होने की कगार पर पंहुच चुकी है। ऐसे में ग्राम गाता नेवरी के ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना के साथ सिद्धेश्वर महादेव मंदिर को जलमग्न कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि महादेव को जलमग्न करने के बाद जब तक बारिश नही होगी तब तक कोई भी ग्रामीण अपने घर नही जाएगा मंदिर प्रांगण में रहकर ही भजन कीर्तन करेंगे और जब बारिश होगी उसी के बाद सभी ग्रामीण अपने घर जाएंगे।

MP News:  MP News 

ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रक्रिया से महादेव खुश होते है और बारिश करवाते है, कतार में लगकर चढ़ाया जल बता दे कि यहां मंदिर के पास ही एक नदी निकलती है यहां ग्रामीणों ने नदी से लेकर मंदिर कतार में लगकर महादेव को जल चढ़ाया। ग्रामीण गगरो में पानी भरकर एक-दूसरे को देकर जल से भरे गगरे को आगे बढ़ाते रहे।

रिपोर्ट – धीरप हाडा, आगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *