MP News: मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए बनाया खास सेंटर

MP News:  मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह से ही मतदान जारी है। मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए ग्वालियर में इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर बनया गया। जो हर एक विधानसभा क्षेत्र पर निगरानी रख रहा है।

ग्वालियर के डीएम अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि अलग-अलग स्क्रीन लगाई गई हैं और वेबकास्टिंग के जरिए हर विधानसभा सीट पर नजर रखी जा रही है।

230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधा मुकाबला है और 2,533 उम्मीदवार मैदान में हैं, वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

डीएम अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि “अलग-अलग विधानसभाओं के अलग-अलग स्क्रीन लगे है और उसमें वेब कास्टिंग के थ्रू मॉनिटरिंग हो रही है। इसके अलावा फोन आ रहे है उनको अगर मदद की कोई आवश्कता है उसको रिस्पॉन्ड कर रही है हमारी कंट्रोल रूम की टीम।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा यहां से अगर कोई इनपुट अगर देना होता है तो उनको इनपुट देने का काम किया जा रहा है। विधानसभाओं के हिसाब से टीमें लगाई जा रही है और मॉक पोल तक की कार्रवाई हो चुकी है और बाकी का काम चल रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *