MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रियंका गाँधी के बयान पर किया पलटवार

MP News: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के लाभार्थियों से मिलने के बाद भोपाल में शिवराज सिंह चौहान कहा कि कांग्रेस चुनाव में हार के डर से घबरा गई है इसलिए अलग-अलग हथकंडे अपना रही है.

शिवराज सिंह चौहान कहा कि चुनाव फिल्मों के लिए होते हैं? क्या सलमान खान के नाम पर चुनाव होते हैं? चुनाव क्यों होते हैं? चुनाव होते हैं जनहित के मुद्दों पर चुनाव होते हैं, चुनाव विकास और जनकल्याण पर होते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस अजीब हरकत कर रही है।कभी जय वीरू, गब्बर की बात करते हैं तो कभी दूसरे हीरो, हीरोइन का नाम लेते हैं। इससे पता चलता है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। गंभीर नहीं है और निम्नतम स्तर तक गिर गया है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार डबल इंजन की और कांग्रेस की मनोरंजन की सरकार, बता दे कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विश्व प्रसिद्ध अभिनेता करार दिया था। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था कि वह अभिनय में अमिताभ बच्चन को पछाड़ सकते हैं, लेकिन जब भी कोई काम के बारे में बात करता है, तो वे (कॉमेडियन) असरानी की तरह व्यवहार करने लगते हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “अब प्रियंका जी इतनी नीचे उतर आ सकती हैं ये मेरी कल्पना नहीं थी। एक्टर बोलना, फिल्मों के नाम लेना और उसमें फिर फिल्म कोई मोदी जी के नाम पर बने कोई मामा के नाम पर बने अब चुनाव एक्टिंग के लिए होता है क्या? चुनाव फिल्मों के लिए होता है क्या? चुनाव कोई सलमान खान के नाम पर होता है क्या? चुनाव क्यों होता है? चुनाव होता है जनता के मुद्दों पर। चुनाव होता है विकास पर जनकल्याण पर लेकिन अजब-गजब हो गई है कांग्रेस कभी जय और वीरू पर चुनाव कर रहे हैं, कभी गब्बर पर चुनाव कर रहे हैं। कभी और कोई हीरो हीरोइन के नाम लेते हैं।

उन्होंने कहा कि इस से ये पता चलता है कि कांग्रेस के पास मुद्दें नहीं हैं। कांग्रेस गंभीर नहीं है। कांग्रेस निम्न स्तर पर उतर आई है। हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार लेकिन कांग्रेस तो मनोरंजन। हम डबल इंजन और कांग्रेस मनोरंजन। ये तो मनोरंजन वाले करते हैं कि अमिताभ बच्चन तेरा नाम, मेरा नाम। ये घटियापन है, मुझे लगता है कि कांग्रेस बौखलाई हुई है इसलिए इस तरह के काम कर रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *