Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलने वाला मुआवजा आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया।
यह ऐलान उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास एक हाथी के दो लोगों को कुचलकर मारने के एक दिन बाद किया गया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “जो घटना घटी है, इसमें हमने जनहानि को लेकर आठ लाख रूपया प्रति व्यक्ति जो हम देते थे, उसकी बजाय 25 लाख रुपये प्रति व्यक्ति देने का निर्णय किया है।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “इन व्यवस्थाओं के आधार जो घटना घटी है इसमें हमने अभी जनहानि को लेकर भी आठ लाख रूपया प्रति व्यक्ति जो हम देते थे, उसकी बजाय 25 लाख रुपये प्रति व्यक्ति भी प्रारंभ करने का निर्णय किया है, जो दो व्यक्ति के साथ दुर्घटना घटी है, उनके अभिभावकों को भी हमने इस व्यवस्था से जोड़ा है।”