Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मंडला, डिंडोरी और जबलपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से इस सीजन में पहली बार नर्मदा नदी पर बने बरगी बांध के 17 गेट खोले गए। बांध में पानी का स्तर ज्यादा होने की वजह से गेल खोलने का फैसला लिया गया।
बांध में 422.76 मीटर पानी आ सकता है, लेकिन वर्तमान में ये 422.85 मीटर तक पहुंच गया। इसकी वजह से बांध के छह अतिरिक्त गेट खोलने पड़े। बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से नरसिंहपुर, सिवनी, नर्मदापुरम और खंडवा जिले समेत सभी निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अधिकारियों ने लोगों को किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए नर्मदा घाटों से दूरी बनाए रखने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल बांध से 8027 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे प्रभावित इलाकों में लोगों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।