Madhya Pradesh: जनसभा को संबोधित करने के लिए भोपाल पहुंचे पीएम मोदी

Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, इससे पहले पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे।

‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ का आयोजन जनसंघ के सह-संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्य के सभी इलाकों में हुई बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के औपचारिक समापन के रूप में किया जा रहा है। बता दें कि पिछले 45 दिनों में प्रधानमंत्री की मध्य प्रदेश की यह तीसरी यात्रा है।

Madhya Pradesh:    Madhya Pradesh: 

जानकारी के अनुसार बीजेपी ने ‘महाकुंभ’ कार्यक्रम के लिए 10 लाख लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है, जिसे बीजेपी की तरफ से आगामी विधानसभा चुनाव में शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। बीजेपी ने इस महीने की शुरुआत में जनता तक पहुंचने के लिए पांच जन आशीर्वाद यात्राएं शुरू की थीं। बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने तीन सितंबर को सतना के चित्रकूट से पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी, जन आशीर्वाद यात्राओं ने कुल 230 विधानसभा सीटों में से 223 को कवर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *