Kuno Park: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई एक और चीते की मौत

Kuno Park: मध्य प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीते शौर्य की मौत हो गई। 2022 में अफ्रीका से चीतों को भारत लाए जाने के बाद से ये 10वीं मौत है। वन विभाग ने एक बयान में कहा कि चीते की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और पोस्टमार्टम के बाद ही इसका पता चलेगा।

वन मंत्री चौहान ने कहा कि उन्हें श्योपुर जिले के केएनपी में नामीबियाई चीते शौर्य की मौत के बारे में सूचना मिली। वन विभाग के बयान में कहा गया है कि सुबह करीब 11 बजे ट्रैकिंग टीम ने नर चीते को ठीक से नहीं चलते हुए पाया, जिसके बाद उसे बेहोश किया गया और फिर होश में लाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।

बयान में कहा गया है कि चीते पर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन) का भी कोई असर नहीं हुआ और तीन बजकर 17 मिनट पर उसकी मृत्यु हो गई। मार्च 2023 से केएनपी में कई कारणों से शौर्य सहित सात वयस्क चीतों और तीन शावकों की मौत हो गई है, जिससे मरने वाले चीतों की संख्या दस हो गई है।

अब तक तीन वयस्क मादा और चार वयस्क नर चीतों की मौत हुई है, जिनमें साशा (27 मार्च, 2023), उदय (23 अप्रैल, 2023), दक्ष (9 मई, 2023), तेजस (11 जुलाई, 2023), सूरज (14 जुलाई, 2023), धात्री (2 अगस्त, 2023) और शौर्य (16 जनवरी, 2023) शामिल हैं। इसके अलावा नामीबियाई से लाए गए चीते ‘ज्वाला’ से जन्मे चार शावकों में से एक की 23 मई 2023 को और दो की 25 मई 2023 को मृत्यु हो गई थी।

केएनपी में जीवित चीतों की कुल संख्या अब 17 है, जिनमें छह नर, सात मादा और चार शावक शामिल हैं। तीन जनवरी को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने एक्स पर नामीबियाई चीते आशा के तीन शावकों के जन्म की खबर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *