Indian Railways: भोपाल से गुजरने वाली शताब्दी सहित 9 ट्रेनें डायवर्ट, कई निरस्त, देखें लिस्ट

[ad_1]

भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे (Western Central Railway) ने 27 दिसंबर को भोपाल से गुजरने वाली 9 ट्रेनों को डायवर्ट और कुछ ट्रेनों को निरस्त किया है. डायवर्ट होने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस (12002) भी है.  इन ट्रेनों को दोहरीकरण के काम के चलते डायवर्ट और नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते रद्द किया गया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, महादेवखेड़ी-मालखेड़ी रेल लाइन का दोहरीकरण किया जा रहा है.

इसके लिए बीना-आगासोद के बीच बन रहे फ्लाई ओवर पर गर्डर लॉन्च किए जा रहे हैं. इसकी वजह से शताब्दी समेत 9 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया. इससे ये ट्रेनें कई स्टेशनों से नहीं गुजरेंगीं. 27 दिसंबर को ब्लॉक स्थिति में बीना स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगासोद-मालखेड़ी-बीना होकर आखिरी स्टेशन तक जाएगी. ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी जंक्शन-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आगासोद-महादेवखेड़ी-गुना होकर आखिरी स्टेशन तक जाएगी.

इन ट्रेनों पर असर

27 दिसंबर को बीना स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम एक्सप्रेस, 12807 विशाखापत्तनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस, 12651 मदुरै-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-महादेवखेड़ी-आगासोद होकर मंजिल तक जाएगी. ट्रेन संख्या 12782 हजरत निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस झांसी मण्डल में विनियमित कर चलाई जाएगी. ट्रेन संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर कैंट पंजाब मेल भोपाल मण्डल में रेगुलेट रहेंगी.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेन निरस्त

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जंक्शन मण्डल में तीसरी लाइन चालू कर रहा है. इसके नैनी-प्रयागराज छिवकी रेल खण्ड के नैनी स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग काम हो रहा है. इस वजह से कुछ ट्रेनों को निरस्त और कुछ को आंशिक निरस्त करने का फैसला लिया गया है. ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 6 जनवरी को, गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 9 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 1 जनवरी से 10 जनवरी तक इटारसी-कटनी के बीच और गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 2 जनवरी से 11 जनवरी तक कटनी-इटारसी के मध्य चलेगी एवं कटनी-प्रयाराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

टैग: भारतीय रेल

[ad_2]

Supply hyperlink

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *