Bhopal: राज्य में और ज्यादा टाइगर रिजर्व विकसित होंगे- सीएम मोहन यादव

Bhopal: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य में और ज्यादा टाइगर रिजर्व होंगे, भोपाल में कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से भविष्य में नए टाइगर रिजर्व विकसित किए जाएंगे। इसके साथी ही उन रिजर्व में बाघ रखेंगे, जहां फिलहाल बाघ नहीं हैं।

यादव ने कहा कि दूसरे राज्यों को जरूरत पड़ी तो उन्हें भी यहां से भेजा जाएगा, मोहन यादव ने कहा कि “हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि चीता प्रोजेक्ट हर-दिन बढ़ रहा है, क्योंकि पूरे एशिया में चीते बहुत दुर्लभ हैं। मैं इस विशेष अवसर पर बाघ के सभी प्रेमियों को शुभकामनाएं देता हूं।”

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “मध्य प्रदेश तो और सौभाग्यशाली हो, जो देश के अंदर सबसे ज्यादा बाघ कहीं पर पाए जाते हैं तो मध्य प्रदेश में पाए जाते हैं। हमारे लिए और आनंद है कि भोपाल वह एकमात्र राजधानी है जिसकी टेरिटरी के नगर निगम की सीमा के आस पास तक बाघ निर्बाध रूप से घूम रहे हैं। हम सब और ज्यादा आनंद में हैं, जब पूरे एशिया में कहीं चीता नहीं पाया जाता। लेकिन हमारे वन विभाग के पास ये चीता प्रोजेक्ट अपना गति पकड़ रहा है। मेरी अपनी ओर से पूरे प्रदेश, देश के सभी बाघ प्रेमियों को आज के इस अवसर पर बधाई। उम्मीद करते हैं कि इस संदर्भ में सरकार पूरी समर्थन के साथ लगातार वनों के अंदर सभी वन्यजीवों के साथ सह अस्तित्व के जीवन लिए प्रोत्साहित करती रहेगी। मेरी अपनी ओर से बधाई।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “निश्चित रूप से नए टाइगर रिजर्व लगातार होंगे, बल्कि और ऐसे सेंचुरी जहां-जहां बची हुई हैं, जहां हमारे टाइगर नहीं हैं, हम वहां भी स्थापित करेंगे। ऐसे राज्य जहां टाइगर की जरूरत है, उनकी भी पूर्ति करेंगे क्योंकि टाइगर राष्ट्रीय पशु है। इस नाते से हम सब के लिए गौरव की बात है कि हर राज्य में टाइगर का अस्तित्व होना चाहिए, मेरी अपनी ओर से बधाई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *