[ad_1]
भोपाल/विदिशा. किन्नरों की गुरु सुरैया शुक्रवार को सोने की हो गईं. उन्होंने किन्नरों की शोभायात्रा में 10 किलो सोने यानी करीब 5 करोड़ के गहने पहने. उनके साथ-साथ कई अन्य किन्नरों ने भी बेशकीमती जवाहरात पहने. ये किन्नर रथ, बाजे-गाजे के साथ जहां से भी गुजरे लोग उन्हें देखते ही रह गए. किन्नर पूरे रास्ते भजनों और डीजे पर डांस करते हुए निकले. मध्य प्रदेश के विदिशा में निकली इस शोभायात्रा की सुरक्षा में दो दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कई बाउंसर भी तैनात थे.
गौरतलब है कि, विदिशा में 15 से 24 दिसंबर तक मंगलामुखी किन्नर समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. कार्यक्रम शहर के विनायक वैकूंट हॉल में आयोजित था. इसीके मद्देनजर शुक्रवार को उनकी शोभायात्रा निकली. सम्मेलन में देश के अलग-अलग इलाकों से किन्नर शामिल हुए.
इस दौरान भोपाल के मंगलवारा की किन्नर गुरु सुरैया राजसी ठाठ के साथ बग्घी पर सवार हुईं. उन्होंने पूरे शरीर पर सोना पहना हुआ था. ये सोना करीब 5 करोड़ का था, जिसका वजह 10 किलो था. सुरैया ने मुकुट, सोने के कड़े, गले में हार और पैरों में जवाहरात पहने हुए थे. उसकी सुरक्षा में पुलिस और बाउंसर तैनात थे.
Madhya Pradesh OMG: भोपाल की किन्नरों की गुरु सुरैया ने जब 5 करोड़ का 10 किलो सोना पहना तो देखने वाले देखते ही रह गए. सुरैया बड़े शान बग्घी में सवार हुईं और सुरक्षा घेरे में निकलीं. मौका था विदिशा में आयोजित किन्नरों की शोभायात्रा का. pic.twitter.com/CSi7DJBbG6
— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) 25 दिसंबर, 2021
कलश यात्रा भी निकली
दूसरी ओर, सागर की रूबी मौसी कार में सवार थीं. उन्होंने जो ज्वेलरी पहनी थी, वह करीब 100 पुरानी थी. उनके साथ सागर से ही आए गोलू नायक ने 1 किलो के सोने के कड़े पहने थे. किन्नरों ने कहा कि सम्मेलन के दौरान पूरे विश्व के कल्याण और लोगों की खुशहाली की दुआ की गई. बता दें, शोभायात्रा के दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई. दो किन्नरों को पारंपरिक वेशभूषा में सजाकर माला पहनाई गई. उनके पीछे किन्नरों का हुजूम शामिल हुआ. बता दें, इस दौरान किन्नरों ने कहा कि सम्मेलन के दौरान पूरे विश्व के कल्याण और लोगों की खुशहाली की दुआ की गई. बतबतबतकिन्नरों ने बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह मेकअप कराया था.
आपके शहर से (भोपाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भोपाल समाचार, एमपी न्यूज
.
[ad_2]
Supply hyperlink