[ad_1]
भोपाल. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर मध्य प्रदेश में बवाल मच गया है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी से माफी मांगने को कहा है. गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार विधि विशेषज्ञों से परामर्श ले रही है. मिश्रा ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 3 दिन के अंदर यूट्यूब से गाना नहीं हटाया जाता है तो सरकार सनी लियोन और शारिब तोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी.
गृह मंत्री मिश्रा ने वीर सावरकर को लेकर दिग्विजय सिंह के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को बताना चाहिए कि उनके बयान पर उनका स्टैंड क्या है? क्या वह दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन करते हैं.
कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं। ‘मधुबन में राधिका नाचे’ ऐसा ही कुत्सित प्रयास है। मैं सनी लियोनी जी व शारिब तोशी जी को हिदायत दे रहा हूं कि समझें और संभलें। अगर तीन दिन में दोनों ने माफी माँगकर गाना नहीं हटाया तो हम उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। pic.twitter.com/9DbgQV4cuy
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) 26 दिसंबर, 2021
रिलीज के बाद से गाना विवाद में फंसा
गौरतलब है कि सनी लियोनी इन दिनों अपने नए गाने ‘मधुबन’ को लेकर सुर्खियों में हैं. 22 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से गाने पर बवाल मच हुआ है. गाने के वीडियो में सनी लियोनी के डांस पर लोगों ने आपत्ति ली है. मध्य प्रदेश के अलाव उत्तर प्रदेश के मथुरा के संत भी इस गाने के वीडियो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं. संतों ने सनी लियोनी के डांस को अश्लील बताया. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड की आइटम डांसर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.
सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज हुआ है गाना
आपको बता दें कि सनी लियोनी के ‘मधुबन ’ गाने को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. ये पार्टी सॉन्ग हैं, जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है. ये गाना साल 1960 की फिल्म ‘कोहिनूर’ में मोहम्मद रफी के गाने ‘मधुबन में राधिका नाचे’ पर आधारित है. कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने इस गाने को आवाज दी है. सनी ने इस गाने का जमकर प्रमोशन भी किया, लेकिन गाना विवादों में फंस गया.
वृंदावन के संत ने कहा- अदालत ले जाएंगे इस मामले को
दूसरी ओर वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने हाल ही में इस गाने को लेकर कहा था- ‘अगर सरकार ने एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और उसके वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो हम अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.’ उन्होंने कहा कि सनी लियोनी को भारत में तब तक रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि वह वीडियो में को वापस नहीं ले लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती.
बृजभूमि की प्रतिष्ठा को किया धूमिल
वहीं, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने कहा है, ‘सनी लियोन ने गाने को ‘अपमानजनक तरीके से’ पेश करके बृजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है.
आपके शहर से (भोपाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
.
[ad_2]
Supply hyperlink