[ad_1]
जबलपुर. क्रिसमस और नये साल को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों के लिए सौगात लेकर आया है. फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Pageant Weekly Particular Prepare) के फेरे बढ़ा दिये गए हैं. पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने अपनी चार ट्रेनों की अवधि मार्च तक बढ़ा दी है.
रेल प्रशासन यात्रियों को हमेशा ही बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास करता है. पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेंगी.
पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली 4 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया है.
*गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयम्बटूर-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन*
– गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर – कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) दिनांक 31 दिसम्बर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02197 कोयम्बटूर से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनांक 03 जनवरी 2022 से 17 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी गयी है.
*गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन*
:- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर से पुणे स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 26 दिसंबर 2021 से 09 जनवरी 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02131 पुणे से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (सोमवार) दिनांक 27 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 तक के लिए विस्तारित की गयी है.
*गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन*
:- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शुक्रवार) दिनांक 31 दिसंबर 2021 से 25 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस से जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (शनिवार) दिनांक 01 जनवरी 2022 से 26 मार्च 2022 तक के लिए बढ़ा दी गयी है.
*गाड़ी संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:-
* गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनांक 30 दिसम्बर 2021 से 31 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 02 जनवरी 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है.
ट्रेनों की अवधि बढ़ने से हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. उनकी इन स्थानों के लिए आवाजाही आसान हो सकेगी.
आपके शहर से (जबलपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: भारतीय रेल, Irctc, जबलपुर समाचार, विशेष ट्रेन
.
[ad_2]
Supply hyperlink