[ad_1]
दमोह. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले से अंडरगार्मेंट्स चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली इलाके की क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स के यहां बरामदे में सूख रहे अंडर गारमेंट्स की चोरी का सीसीटीवी वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. प्रताप ठाकुर के घर के सामने डले हुए सर्दियों में उपयोग किए जाने वाले गर्म अंडरगारमेंट्स को एक शख्स ने चुराया. पहले आरोपी ने घर के आसपास रेकी की, फिर सीसीटीवी को भी खोजने की कोशिश की. 25 दिसंबर को सुबह 5:00 बजे घटना के दौरान शख्स को सीसीटीवी दिखाई नहीं दिया तो चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
सुबह परिवार के लोग जागे तो बाहर कपड़े नहीं मिले. इसके बाद सीसीटीवी खंगाला गया तो एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. आरोपी शख्स ने लकड़ी की मदद से चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना के बाद परिवार के लोगों द्वारा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया. सिटी कोतवाली इलाके के क्रिश्चियन कॉलोनी में बरामदे में सूख रहे अंडरगारमेंट्स की चोरी का वीडियो सामने आया है… pic.twitter.com/mWvBawz3W6
— chaturesh tiwari (@ChatureshMedia) 30 दिसंबर, 2021
चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में चोरी करता हुआ दिख रहा शख्स पेशेवर चोर बताया जा रहा है, लेकिन आस-पड़ोस के लोगों द्वारा शख्स की पहचान छुपाई जा रही है. देखना यह होगा की आखिर यह शख्स कौन है और इस पर पुलिस कब तक और कैसे कार्रवाई करती है.
आपके शहर से (दमोह)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
.
[ad_2]
Supply hyperlink