[ad_1]
भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं में अनुदान नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की. कमलनाथ ने कहा कि पूर्व के स्वीकृत मामलों में पिछले दो वर्षों से देय अनुदान की राशि सरकार की ओर से वितरित नहीं की गई. यह अत्यंत चिंता का विषय है. अनुदान राशि के वितरण न होने के कारण युवा उद्यमियों को उद्यमों के संचालन के साथ-साथ बैंको के ऋण चुकाने में भी निरंतर कठिनाई हो रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ‘प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न स्व-रोजगार योजनायें, मसलन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, संचालित रही हैं. स्व-रोजगार के लिए युवाओं द्वारा इन योजनाओं के अंतर्गत लिए जाने वाले ऋण की राशि के अनुकूल एवं प्रावधान अनुसार सरकार की ओर से अनुदान की राशि उद्यमियों को प्रदान की जाती है. प्रदेश के हजारों युवा उद्यमियों ने इन योजनाओं में प्राप्त होने वाले अनुदान के सहयोग के कारण बैंकों से ऋण प्राप्त कर अपने उद्यम प्रारंभ किये थे, परन्तु पूर्व के स्वीकृत प्रकरणों में विगत दो वर्षों से देय अनुदान की राशि सरकार की ओर से वितरित नहीं किया जाना अत्यंत चिंता का विषय है. अनुदान की राशि के वितरण न होने के कारण युवा उद्यमियों को उद्यमों के संचालन के साथ-साथ बैंको के ऋण चुकाने में भी निरंतर कठिनाई हो रही है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘कोरोना काल में व्यापार-व्यवसाय ठप्प होने के कारण छोटे और मझौले व्यापारियों और उद्यमियों को अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ा है. युवा उद्यमियों को अपने उद्यम की निरंतरता को बनाये रखने में भी नित समस्यायें आई हैं. कुछ उद्यमियों द्वारा बैंकों के ऋण चुकाने के लिए साहूकारों से कर्ज भी लिए गये हैं और इन परिस्थितियों में युवा उद्यमियों को सरकार की ओर से देय अनुदान सहायता का वितरण कराया जाना अत्यंत आवश्यक है.’
चिट्ठी के अंत में उन्होंने लिखा, ‘सीएम शिवराज से अनुरोध है कि स्व-रोजगार योजनाओं के अंतर्गत युवा उद्यमियों को उनके उद्यमों के सुचारू संचालन के लिए देय अनुदान सहायता का वितरण अविलम्ब कराये जाने की पहल शासन स्तर पर कराने का कष्ट करें एवं सम्बंधित विभाग को इस सम्बंध में उचित आदेश प्रदान करें.’
आपके शहर से (भोपाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: Kamal nath, मध्य प्रदेश खबर
.
[ad_2]
Supply hyperlink