Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस के लिए रवाना हुए। मुंबई हवाई अड्डे पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पिछली दावोस बैठक के मुकाबले इस बार महाराष्ट्र के लिए निवेश के वादे बेहतर होंगे और बड़ी संख्या में एमओयू पर साइन होंगे।
उन्होंने कहा कि पिछली बार साइन किए गए एमओयू में से 76 फीसदी लागू हुए थे। उन्होंने महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में भी निवेश की उम्मीद जताई है। एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि उनकी सरकार के तहत, महाराष्ट्र ने एफडीआई में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का लक्ष्य आने वाले सालों में एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि “महाराष्ट्र की ब्रांडिंग अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाने का ये मौका है। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम दावोस में दुनियाभर से सब लोग आते हैं, कंपनियां आती हैं, उनके प्रमुख आते हैं। देशों के प्रमुख आते हैं और उसमें महाराष्ट्र के लिए बहुत बड़ा मौका है। पिछले कुछ समय भी लगभग एक लाख 37 हजार करोड़ के एमओयू हुए थे, 76 फीसदी लागू हुए थे, इस बार भी बहुत उम्मीद है कि पिछले साल से ज्यादा एमओयू हो जाएंगे और वो लागू भी हो जाएंगे और बड़े पैमाने पर सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में ग्रामीण इलाकों में भी उद्योग आएंगे।”