Maharashtra: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिंकथॉन सम्पन्न हुआ, ये महिलाओं के लिए दो दिनों चलने वाला कार्यक्रम था। इसका मकसद महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में अलग-अलग दूरी की लंबी दौड़ आयोजित की गई, जिसमें हजारों महिलाओं ने हिस्सा लिया। दौड़ को फिटनेस आइकन और मॉडल मिलिंद सोमन ने हरी झंडी दिखाई।
मैराथन के अलावा करीब पांच हजार महिलाओं ने स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ी दूसरी गतिविधियों में हिस्सा लिया। पिंकथॉन में स्तन कैंसर और महिला स्वास्थ्य के दूसरे मुद्दों के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
पिंकथॉन के आयोजकों ने बताया कि सालाना कार्यक्रम का मकसद सभी उम्र और पृष्ठभूमि की महिलाओं को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराना है, जिसमें वे सेहत से जुड़ी परेशानियां दूर करने के तरीके जानें और फिटनेस को प्राथमिकता देने के लिए जागरूक हों।
मॉडल मिलिंद सोमन ने कहा कि “बहुत अच्छा लग रहा है अभी क्योंकि कोविड के बाद ये पहली बार हो रहा है और इंविसिवल वुमन के साथ मिलकर हो रहा है। डिस्टेंसस यहां पर है तीन किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर तक, तो जिन्होंने ओवर द ईयर्स तीन किलोमीटर से शुरुआत की जिन महिलाओं ने वो आज 100 किलोमीटर, 50 किलोमीटर दौड़ रहीं हैं तो बहुत-बहुत अच्छा लग रहा है।”