गर्मियों में चेहरे को ग्लोइंग बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है खासकर जब इस मौसम में स्किन पर ऑयल जमने लगता है, ऐसे में आपको ऐसे घरेलू उपाय अपनाने चाहिए जिससे न सिर्फ स्किन के ऑयल से छुटकारा मिले बल्कि इंस्टेंट ग्लो भी मिले। आज हम आपको ऐसी ही पांच चीजें बता रहे हैं जो आपकी स्किन केयर के लिए बेहद कारगर साबित होंगी।
1- गुलाब जल
गुलाब जल हमारे चेहरे को साफ करने के साथ हमारे चेहरे की सॉफ्टनेस को भी बरकरार रखता है। गुलाब जल को रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और फिर मालिश करें। सुबह चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। इसके बाद आपका चेहरा चमकने लगेगा।
2- एलोवेरा
एलोवेरा के इस्तेमाल से चेहरे में नमी आती है और आवश्यक पोषण भी मिलता है। एलोवेरा के गूदे को निकालकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें या फिर इसे रात भर के लिए भी लगा सकते हैं। और सुबह उठकर चेहरे को धो लें इससे चेहरा चमक उठेगा।
3- दही
दही टैनिंग हटाने में बेहद ही कारगर साबित होती है। ताजी व ठण्डी दही को डबल परत में पूरे चेहरे से लेकर आँखों के नीचे सावधानीपूर्वक चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाकर छेड़ दें। इसके बाद सादे पानी से अपना चेहरा धो लें। और फिर 2 घण्टे तक इस पर कुछ न लगाएं।
4- कच्चा दूध
कच्चे दूध में कई ऐसे प्रोटीन, कैल्शियम जैसे तत्व होते हैं जो कि हमारे चेहरे को निखारने में मदद करते हैं। चेहरे पर कॉटन से ठण्डा व कच्चा दूध लगाएं और 15 मिनट तक सूखने पर इसे धो लें। इससे आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
5- नारियल का तेल
नारियल तेल के इस्तेमाल से चेहरे की गंदगी या मेकअप भी साफ हो जाता है और इससे किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है। नारियल तेल को चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मलें, इसके बाद क़ॉटन की मदद से तेल हटाकर आईस को चेहरे पर लगाएं और सो जाएं। सुबह उठकर आप देखेंगी कि चेहरा एक बार के प्रयोग से ही चमक उठा है।