Jammu: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि कश्मीर जाने वाली गाड़ी पंजाब से आ रही थी और उसे जम्मू कश्मीर के एंट्री गेट लखनपुर में रोका गया।
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की नकदी कार के अंदर बनी खास कैबिनेट में छिपा कर रखी गई थी। नकदी की बरामदगी के बाद पुलिस ने फौरन आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित किया।
अधिकारी ने कहा कि नकदी के साथ घाटी के रहने वाले यात्रियों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना ने कहा कि “नाके पर हम लोगें ने गाड़ी पकड़ी है, जिस गाड़ी में काफी सारा कैश था तो लखनपुर पुलिस के स्टॉफ ने अच्छा काम किया उसे पकड़ के। उसमें कैविटी थी, तो उसमें कैश मिला है, तो अभी उसकी गिनती चल रही है और आगे की जांच भी चल रही है।