Jammu: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह कहते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया कि जम्मू कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बिना भारत “अधूरा” है।
उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद को अपने आतंकी ढांचे को नष्ट नहीं करता तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अखनूर में सशस्त्र बलों की सभा में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद इस इलाके में तेजी से बदलाव हुआ है।
राजनाथ सिंह ने कहा, “अवैध घुसपैठ और आतंकवाद को हवा देने का काम 1965 के जमाने से लगातार हमारा पड़ोसी देश करता चला आ रहा है। उसकी यही उम्मीद है कि हमारे जम्मू और कश्मीर में हमारी मुस्लिम आबादी पाक फौज के साथ खड़ी होगी। लेकिन उनकी मुराद न कभी पूरी हुई है और न कभी होने पाएगी। यह मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं क्योंकि आपने देखा होगा न तो 1965 में यहां के लोगों ने पाकिस्तान का साथ दिया और न ही आतंकवाद के दौैर में उसका साथ दिया बल्कि आतंकवाद से लड़ते-लड़ते कई मुस्लिम भाईयों ने अपनी शहादत दी है। मोहम्मद उस्मान को मैं नहीं भूल सकता, वो मुस्लिम सैनिक थे, जिन्होंने शहादत दी थी।”
उन्होंने कहा कि “अवैध घुसपैठ और आतंकवाद को हवा देने का काम 1965 के जमाने से लगातार हमारा पड़ोसी देश करता चला आ रहा है। उसकी यही उम्मीद है कि हमारे जम्मू और कश्मीर में हमारी मुस्लिम आबादी पाक फौज के साथ खड़ी होगी। लेकिन उनकी मुराद न कभी पूरी हुई है और न कभी होने पाएगी। यह मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं क्योंकि आपने देखा होगा न तो 1965 में यहां के लोगों ने पाकिस्तान का साथ दिया और न ही आतंकवाद के दौैर में उसका साथ दिया बल्कि आतंकवाद से लड़ते-लड़ते कई मुस्लिम भाईयों ने अपनी शहादत दी है। मोहम्मद उस्मान को मैं नहीं भूल सकता, वो मुस्लिम सैनिक थे, जिन्होंने शहादत दी थी।”