आज दिनभर में क्या कुछ रहेगा खास

उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान
विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज वोटिंग होनी है, 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार मैदान में है. इस फेज में योगी सरकार के आधा दर्जन ज्यादा मंत्री चुनावी मैदान में तो सपा, बसपा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कौशाम्बी, बाराबंकी दौरे पर रहेंगे
रूस-यूक्रेन तनाव को लेकर बड़ी खबर
ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने प्रतिबंध लगाने का किया एलान, रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाएगा ब्रिटेन, रूस के 5 बड़े बैंकों पर प्रतिबंध लगाएगा ब्रिटेन
पाकिस्तान के
प्रधानमंत्री इमरान खान आज से रूस की अपनी दो दिवसीय पहली यात्रा शुरू करने के लिए तैयार हैं, 23 वर्षों में किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह की पहली यात्रा है।
सुप्रीम कोर्ट 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE, ICSE Board Exam) को रद्द कर वैकल्पिक मूल्यांकन की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई करेगी।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और प्रयागराज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज आएंगे प्रयागराज, शहर उत्तेरी में करेंगे चुनावी सभा
राजस्थान में 23 फरवरी को यानी आज पहली बार अलग से पेश होगा कृषि बजट, किसानों को मिलेगा फायदा। इसके लिए सरकार किसानों, पशुपालकों, डेयरी संघों के पदाधिकारियों तथा जनजातीय क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके उनकी मांगों को जान चुकी है. दावा किया जा रहा है कि अलग कृषि बजट कृषि बजट पेश करने से किसानों की समस्याओं का जल्दी समाधान हो पाएगा और असल में वो जो चाहते हैं उस पर काम होगा. किसानों के लिए प्राथमिकता क्या हो, इसमें तय होगा. यह देश में दूसरी राज्य सरकार है जो अलग से कृषि बजट पेश करने जा रही है. द्रमुक सरकार ने पहली बार 14 अगस्त 2021 को तमिलनाडु विधानसभा में पहला विशेष कृषि बजट पेश कर चुकी है.
कर्नाटक – एसपी लक्ष्मी प्रसाद, शिवमोग्गा के अनुसार बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, 12 से पूछताछ की जा रही है।
लखनऊ – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ व रायबरेली के प्रवास पर रहेंगे, जहां कई जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बहराइच,श्रावस्ती,गोंडा,बाराबंकी में रहेंगे।
अमेठी – प्रियंका गांधी वाड्रा आज एक दिवसीय अमेठी दौरे पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *