यूक्रेन-रूस युद्ध युद्ध का आज दसवां दिन, जानिये बीते चौबीस घंटों में क्या-क्या हुआ

ब्रसेल्स में नेटो देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाक़ात के बाद गठबंधन के महासचिव येंस स्टोल्टेनबर्ग ने कहा कि गठबंधन यूक्रेन के ऊपर नो फ़्लाइ ज़ोन स्थापित नहीं करेगा.
इस फ़ैसले से नाराज़ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोवोदिमीर ज़ेलेंस्की ने एक बयान जारी कर पश्चिमी देशों की आलोचना की और कहा कि नेटो नेतृत्व ने यूक्रेन के शहरों और गांवों की बर्बादी की मंज़ूरी दे दी है.
यूक्रेन के लोगों के लिए टीवी पर प्रसारित संदेश में ज़ेलेंस्की ने कहा कि पश्चिमी नेता जानते हैं कि यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस की आक्रामकता बढ़ती जाएगी.
रूस ने फ़ेसबुक को प्रतिबंधित कर दिया है और ट्विटर और यूट्यूब को भी ब्लाॉक कर दिया है. रूस का कहना है कि फ़ेसबुक के कई रूसी मीडिया संस्थानों को प्रतिबंधित करने के बाद ये कार्रवाई की गई है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक नए क़ानून पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत सेना के बारे में फ़ेक न्यूज़ प्रसारित करने पर पंद्रह साल तक की जेल हो सकती है.
यूक्रेन के उत्तर, दक्षिण और पूर्वी इलाक़ों में नौवें दिन, दिन भर भीषण लड़ाई जारी रही.
राजधानी कीएव पर रूस का नया मिसाइल हमला हुआ है और धमाके की आवाज़ पूरे शहर में सुनी गई. वहीं रूसी घेराबंदी में फंसे दक्षिण-पूर्वी तटीय शहर मारियुपोल पर बमबारी जारी है. उत्तर-पूर्वी शहरों खारकीएव और चेर्नीहीव पर बमबारी जारी है.
गुरुवार रात यूरोप के सबसे बड़े परमाणु प्लांट पर रूस के हमले की आलोचना करते हुए अमेरिका ने कहा है कि दुनिया एक बड़ी त्रासदी से बाल-बाल बची है.
अंतरराष्ट्रीय निगरानी दल का कहना है कि परमाणु प्लांट में रेडिएशन नहीं हुआ है और प्लांट सुरक्षित है.
यूक्रेन से बड़ी तादाद में लोगों का पलायन जारी है.
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंक ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि यूक्रेन रूस को युद्ध में हरा देगा. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि वो ये नहीं कह सकते कि युद्ध कितना लंबा चलेगा लेकिन यूक्रेन की पराजय अपरिहार्य नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *